उत्तराखंड मौसम अलर्ट: भारी बरसात अलर्ट, इन 09 जिलों के स्कूलों में कल अवकाश घोषित

Uttarakhand School Holiday News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के तमाम हिस्सों में मानसून के बादल लगातार बरस रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 13 अगस्त बुधवार के लिए प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों में अवकाश का क्रम जारी है। अभी तक प्रदेश के नौ जिलों में छुट्टी घोषित हो चुकी है। देहरादून , नैनीताल, अल्मोड़ा , रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी ,चमोली, बागेश्वर , टिहरी के बाद अब चंपावत जिले में भी छुट्टी घोषित की गई है।
चंपावत में मंगलवार 13 अगस्त बुधवार को स्कूलों में रहेगा अवकाश
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा निर्गत मौसम पूर्वानुमान दिनांक 12 अगस्त, 2025 के अनुसार दिनांक 13 अगस्त, 2025 को जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कही कहीं अत्यधिक भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। तक्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 13 अगस्त, 2025 को जनपद अन्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा-1 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः मौसम विभाग देहरादून द्वारा चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 13 अगस्त, 2025 (बुधवार) को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा-1 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें