उत्तराखंड मौसम अलर्ट: यहां हुई भारी बरसात , तूफान – बारिश की चेतावनी इन जिलों में अगले 24 घंटे

Uttarakhand Weather Latest Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है ,चमोली में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और अतिवृष्टि से नगर क्षेत्र के समीप बह रहा मंगरीगाड गदेरा उफान पर आ गया। गदेरे के आसपास खड़े चार छोटे वाहन मलबे में दब गए, जबकि एक दुकान के बाहर मलबा जमा हो गया है। करीब पंद्रह मिनट तक हुई भारी बारिश से पीपलकोटी क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए थे।
गदेरे का मलबा बदरीनाथ हाईवे के पुल तक पहुंच गया था। जिससे करीब पंद्रह मिनट तक वाहनों की आवाजाही भी थमी रही। मलबे से अजय नगर और पीपलकोटी बाजार क्षेत्र की पेयजल लाइनें भी मलबे में दब गई हैं।
सोमवार को दोपहर सवा तीन बजे पीपलकोटी क्षेत्र में बारिश शुरु हुई। देखते ही देखते बारिश तेज हो गई। अतिवृष्टि से पीपलकोटी बाजार के समीप बरसाती गदेरा मंगरीगाड उफान पर आ गया। गदेरे में पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आ गया, जो बदरीनाथ हाईवे तक पहुंच गया। इससे करीब पंद्रह मिनट तक यहां यात्रा वाहनों की आवाजाही भी थमी रही।
बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी से मौसम में ठंडक
चमोली जिले में सोमवार को मौसम ने करवट बदली। दोपहर बाद निचले क्षेत्रों में बारिश – ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। मंडल घाटी में जमकर ओलावृष्टि हुई। देर शाम तक मौसम में ठंडक आ गई, जिससे बारिश और बर्फबारी से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सुबह जनपद में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर तक आसमान में काले बादल छा गए। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, नंदा घुंघटी और नीती व माणा घाटी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। घाटी के साथ ही गोपेश्वर में भी ओलावृष्टि हुई। दशोली विकास खंड के गांवों में ओलावृष्टि से खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। कुजौं-मेकोट क्षेत्र में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
अगले 24 घंटे आंधी- तूफान और तेज बारिश का अलर्ट जारी
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं, ओलावृष्टि और भारी बारिश को लेकर तत्कालिक चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट आगामी 24 घंटों के लिए जारी किया गया है, जिसकी अवधि 19 मई दोपहर 1:30 बजे से लेकर 20 मई दोपहर 1:30 बजे तक प्रभावी रहेगी।
मौसम विभाग ने चेताया है कि इस दौरान उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने, ओलावृष्टि, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तूफान की संभावना बनी हुई है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें