उत्तराखंड मौसम अलर्ट: इन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी , देखें कब होगी राहत

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है , भारी बारिश के चलते लोगों को पहाड़ों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने राज्य में 18 जुलाई तक ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अनेक जनपदों में 15-16 और 18 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 17 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। uttrakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 15 जुलाई को पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के सभी जनपदों में बारिश की संभावना है वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से भारी बारिश , आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 18 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा। 15 16 और 18 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 17 जुलाई को कुछ स्थानों में भारी से भी बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक के मुताबिक 18 जुलाई के बाद 1 सप्ताह तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। uttarakhand weather update

काली नदी उफान पर खतरे के निशान को किया पार
पिथौरागढ़। सीमांत क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से काली नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। अतिवृष्टि होने पर जलस्तर बढ़ने की प्रबल संभावना को देखते हुए आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। काली नदी का खतरे का निशान 890 मीटर पर है। इसका चेतावनी स्तर 889 मीटर पर है। वर्तमान में नदी चेतावनी स्तर को पार कर 889.30 मीटर पर पहुंच गया है। जिलाधिकारी ने जल स्तर बढ़ने से काली नदी किनारे वाले क्षेत्रों में आवागमन नहीं करने, खतरे के निकट रहे रहे परिवारों को ऊपरी सुरक्षित स्थलों पर जाने के लिए चेतावनी प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं। सिंचाई विभाग को धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी, बगड़ीहाट, पीपली, तालेश्वर, झूलाघाट आदि नदी तट पर टीम तैनात कर सूचना साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। uttarakhand weather update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें