उत्तराखंड मौसम अलर्ट: भारी बारिश का असर , कल इन तीन और जिलों के स्कूलों मे छुट्टी घोषित

Uttarakhand Weather Holiday News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मंगलवार को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है। भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र प्रभावित जनपदों के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 अगस्त को अवकाश घोषित। भारी बरसात का असर अब इन जनपद में भी स्कूलो में अवकाश घोषित किया गया है
उधम सिंह नगर जिले में छुट्टी घोषित
: डीएम उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार 12 अगस्त को जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रो की छुट्टी घोषित कर दी है।
उक्त आदेश जारी करते हुए डीएम भदौरिया ने कहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 11 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 तक को उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में कहीं कहीं औसत से अधिक वर्षों एवं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। (रैड अलर्ट)
रुद्रप्रयाग जिले में छुट्टी घोषित
निदेशक, भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान एवं भारी बारिश होने की सम्भावना एवं चेतावनी के मध्येनजर दिनांक 12 अगस्त 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान, कक्षा 1-12 तक (शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र) छात्र-छात्राओ की सुरक्षा के दृष्टिगत रहेंगे बन्द।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन एवं प्राधिकरण रुद्रप्रयाग ने जारी किए हैं आदेश।
पौड़ी गढ़वाल जिले में भी अवकाश घोषित
पौड़ी
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2025 को जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार 12 अगस्त 2025 को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने एवं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे नदियों/नालों/गधेरों में जल प्रवाह तेज़ होने की संभावना है।
जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वाति एस भदौरिया ने जनपद में संभावित मौसम की स्थिति को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र, जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें