उत्तराखंड मौसम अलर्ट: भारी बारिश के चलते अब इस जिले के स्कूलों में छुट्टी, आदेश जारी
उत्तराखंड के इन जिलों में 29 अगस्त 2025 शुक्रवार को सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र की भारी बारिश की चेतावनी के चलते डीएम ने जारी किए आदेश
Uttarakhand Weather Update School Holiday News: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखण्ड के कई जिलों में 29 अगस्त शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ बिजली गिरने तथा अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र बारिश की सम्भावना है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन बागेश्वर के बाद अब हरिद्वार जिले में भी आज 29 अगस्त शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
29 अगस्त को हरिद्वार जिले में रहेगी स्कूलों में छुट्टी
29 अगस्त 2025 शुक्रवार को जनपद हरिद्वार के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी स्कूल आज बंद रहेंगे तथा आंगनवाड़ी भी बंद रहेंगे यदि ऑनलाइन क्लास संचालित करनी है तो करा सकतें है।
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 03 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 29/08/2025, 6:13 AM बजे से 29/08/ 2025, 9:08 AM बजे तक) *जनपद*- हरिद्वार, पौडी, रूद्र प्रयाग, टेहरी, उत्तर काशी, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*- सोनप्रयाग केदारनाथ श्रीनगर जानकीचट्टी लक्सर रुड़की भोगपुर हल्द्वानी खटीमा सितरगंग लोहाघाट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे मध्यम से भारी वर्षा / बिजली कड़कने के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी कर कहा है कि
अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी स्कूल आज बंद रहेंगे तथा आंगनवाड़ी भी बंद रहेगी यदि ऑनलाइन क्लास संचालित करनी है तो करा सकतें है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


