Uttarakhand: थूक वाली चाय बेच रहा था यहां , पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज.. देखें वीडियो

Dehradun Crime News: उत्तराखंड की प्रसिद्ध पर्यटक नगरी पहाड़ों की रानी मसूरी से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
मसूरी में एक चाय के बर्तन में थूकने के विवाद में दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक पर्यटक ने चाय स्टॉल पर मौजूद युवकों को इस अमानवीय हरकत करते हुए देखा और उसका वीडियो बना लिया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 29 सितंबर को मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास हुई। युवक हिमांशु बिश्नोई ने आरोप लगाया कि उन्होंने चाय के स्टॉल पर काम कर रहे नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकते हुए देखा। उन्होंने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया और जब उन्होंने युवकों को इस बारे में टोका, तो दोनों ने उन पर झगड़ा करने का आरोप लगाया और धमकियां दीं। बिश्नोई ने मसूरी से लौटने के बाद इस घटना की एफआईआर ऑनलाइन दर्ज कराई, जिसकी कॉपी मसूरी थाने में भेजी गई।
मुकदमा दर्ज ,आरोपियों की तलाश शुरू
मसूरी पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दोनो चाय बेचने नौशाद पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कॉलोनी खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व हसन अली पुत्र शेर अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी देहरादून के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 196(1) (बी), 274, 299,351,352 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
उन्होने कहा कि दोनो आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जल्द दोनों पुलिस के गिरफ्तार में होंगे उन्होने कहा कि किसी को भी मसूरी में साम्प्रदायिक सौहार्द को खराब नहीं करने दिया जायेगा।
पुलिस ने तुरंत इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें