Uttarakhand: बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत , जंगल में मवेशी चराने के दौरान हुई घटना
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ,ताजा मामला कुमाऊँ मंडल के ऊधमसिंह नगर जिले का है। खटीमा ब्लॉक के दूरस्थ गांव बग्गा चौवन में बाघ ने 70 वर्षीय ग्रामीण शेर सिंह कन्याल को हमला कर मौत के घाट उतार दिया, जिससे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शेर सिंह अपने मवेशियों को चराने जंगल गए थे।
जानकारी के अनुसार बग्घा चकरपुर लाइन निवासी शेर सिंह कन्याल (70) पुत्र हरक सिंह सुबह करीब दस बजे मवेशियों को चराने सुरई रेंज के जंगल स्थित कम्पार्ट संख्या बग्घा-55 में गए थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की। तलाशी के दौरान उनकी जैकेट झाड़ियों में पड़ी मिली, जिससे अनहोनी की आशंका गहरा गई।
ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। झाड़ियों में शेर सिंह का शव बरामद हुआ। सूचना पर सुरई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। झनकईया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। वन विभाग की जांच में मौके पर बाघ के पगचिन्ह मिले, जिससे बाघ के हमले में मौत की पुष्टि हुई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


