उत्तराखंड – मानसिक कमजोर युवती से गैंगरेप का आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार

दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Rudraprayag News: यहां युवती से सामूहिक दुराचार के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपी को संबंधित धाराओं में कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक गांव की एक युवती जंगल में गाय चराने गई थी। तभी वहां पर ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है। पीड़ित ने घर पहुंचने पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपी और हैं, जिनमें नेपाली मूल का व्यक्ति भी शामिल है। दोनों फरार हैं।
बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खांड जखोली क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित हुए दुष्कर्म के अभियोग को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने मामले की विवेचना के आदेश कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक से किये जाने के निर्देश जारी किये गये।
विवेचक द्वारा विवेचना ग्रहण कर पूर्व विवेचक द्वारा की गयी कार्यवाही का पुनरावलोकन कर व तथ्यों के आधार पर जांच प्रारम्भ की गयी। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में इस अभियोग के सफल निस्तारण हेतु कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों में दबिश देकर नामजद अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र राम सिंह,निवासी ग्राम धारकुड़ी,पोस्ट कोट बांगर, को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
।महिला आयोग ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने व उनके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही को निर्देशित किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें