Uttarakhand: ब्रेकअप से खफा प्रेमी ने मारी थी युवती को गोली
आरोपी गिरफ्तार और वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद
Haridwar News: हरिद्वार पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में युवती को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती का प्रेमी रह चुका है। आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि अब वह युवती के नये प्रेमी को गोली मारने हरिद्वार पहुंचा था। वहीं, अस्पताल में भर्ती प्रेमिका की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात थाना सिडकुल क्षेत्र में एक युवती को उसके कमरे में गोली मार दी थी। युवती गंभीर रूप से घायल हुई और उसे सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया
युवती के पिता नरेश कुमार ने आरोपी अतुल निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारकपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी ने आरोपी की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की थी।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो युवती से प्रेम करता था, लेकिन कुछ समय से युवती का अपने सुपरवाइजर मोहित के साथ अफेयर चल रहा था ,इस वजह से युवती ने आरोपी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। ब्रेकअप और सुपरवाइजर के साथ युवती के रिश्ते से आहत होकर आरोपी ने दोनों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
वारदात के दिन जब सुपरवाइजर घर पर नहीं मिला, तो उसने सीधे युवती के कमरे में जाकर उसे गोली मार दी।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि वारदात वाले दिन आरोपी ने सबसे पहले कंपनी और सुपरवाइजर के घर की रैकी की थी, लेकिन वो वहां नहीं मिला ,उसे शक था कि सुपरवाइजर युवती के कमरे में होगा ,इसीलिए आरोपी भी युवती के कमरे में चला गया, लेकिन वहां युवती अकेली थी, जहां उसने युवती को सीधे गोली मार दी। इसके बाद वो सुपरवाइजर को मारने की फिराक में थे, वहीं उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें