उत्तराखंड मौसम – बदल रहा मौसम , पहाड़ में बरसात के साथ हिमपात से बढ़ी ठंड , देखें weather update
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ हिमपात के चलते पहाड़ में ठंड प्रारंभ हो गई है वहीं मैदानी इलाकों में सुबह-शाम हल्की ठंड के अलावा दिन में तेज धूप खिलने से उमस भरी गर्मी का दौर जारी है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 13 अक्टूबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है । Uttarakhand Weather Update
बरसात के हिमपात से बढ़ी ठंड
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदली। केदारनाथ धाम में सुबह से बादल छाए रहे दोपहर के बाद ऊपरी चोटियों में बरसात के साथ हिमपात शुरू हो गया वहीं हेमकुंड, नीलकंठ और नर नारायण पर्वत पर सीजन का पहला हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है। केदार घाटी में पहले से ही तापमान काफी नीचे चल रहा था वहीं अब बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई है। दोपहर बाद बारिश और ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी का नजारा लोगों के लिए बेहद दिलकश था तो वहीं बदरीनाथ धाम में भी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। Uttarakhand Weather Update
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 13 अक्टूबर मौसम का मिजाज शुष्क बने रहने की संभावना है वहीं 14 अक्टूबर को राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो अक्टूबर तीसरे सप्ताह में पहाड़ों में बर्फबारी का दौर शुरू होने के साथ ही प्रदेश भर में ठंड बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। Uttarakhand Weather Update
केदारनाथ धाम में उमड़ रहे श्रद्धालु , बरसात – हिमपात से बढ़ी ठंड
श्री केदारनाथ धाम में मंगलवार की सुबह से बादल छाये रहे तथा दोपहर से बारिश शुरू हो गयी। ऊपरी चोटियों पर बर्फवारी शुरू हो गयी । मौसम पहले से अधिक सर्द हो गया। हालांकि, मंदिर समिति तथा प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए अलाव, शेल्टर, गर्मपानी आदि की व्यवस्था की है। श्री केदारनाथ में बरसात के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रतिदिन अठारह से बीस हजार तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे है। सोमवार तक कुल 1609913( सोलह लाख नौ हजार नौ सौ तेरह) तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये है।
अभी तक कुल साढ़े छयालीस लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे। इनमें से सबसे अधिक तीर्थयात्री अभी तक श्री केदारनाथ धाम पहुंचे है। अभी तक 1524798( सवा पंद्रह लाख) तीर्थ यात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे गये है जबकि अभी यात्रा में एक से डेढ़ महीने का समय बाकी है उम्मीद है कि तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।
Uttarakhand Weather Update , Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


