उत्तराखंड: बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली ट्राली ने बाइक सवार युवक को रौंदा
- स्वजनों में मचा कोहराम , पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को लिया कब्जे में ,युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जसपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत जसपुर में दर्दनाक हादसा , गन्ने से लदी ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को रौंदा। शहर के एक अस्पताल में काम करता था युवक। ड्यूटी पूरी कर वापस घर लौटने के दौरान हुआ हादसा।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक जसपुर के गांव अंगदपुर निवासी 30 वर्षीय युवक अमन चौहान पुत्र विजयपाल चौहान नगर के एक अस्पताल में काम करता था वह अपनी ड्यूटी पूरी कर बाइक से वापस लौट रहा था कि इसी दौरान गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया , आरोपी चालक घटनास्थल पर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि गांव अंगदपुर निवासी अमन चौहान नर्सिंग होम से ड्यूटी करके अपनी बाइक से घर जा रहा था कि अफजलगढ़ रोड स्थित मारिया स्कूल के निकट जसपुर की तरफ आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी और वह जमीन पर गिर गया , जिससे ट्रैक्टर ट्राली के उसके ऊपर चढ़ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने के उपरांत ही ट्रैक्टर ट्राली को घटनास्थल पर छोड़कर चालक फरार हो गया । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । एसआई ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है मृतक युवक का एक 4 वर्षीय बच्चा है , घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें