Uttarakhand: भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत , पांच घायल
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा
हल्द्वानी। कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टाटा टियागो कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार सुबह के समय बाजपुर से कालाढूंगी की ओर आ रही कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो युवकों की घटनास्थल पर ही जान चली गई।
सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस के अनुसार आज प्रातः 07.30 बजे कांस्टेबल मिथुन कुमार द्वारा गडप्पू चैक पोस्ट से सूचना दी कि कालाढूगी- बाजपुर रोड पर गडप्पू चैक पोस्ट के लगभग 02 किलोमीटर बाजपुर की तरफ एक कार संख्या यूपी 14 जीएन 4349 टाटा टियागो जो गाजियाबाद से नैनीताल को जा रही थी जिसमें 05 व्यक्ति व 02 बच्चे सवार थे जो अनियन्त्रित होकर सडक किनारे पेड से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है जिसमें सवार सभी 03 व्यक्ति व 02 बच्चे गम्भीर रूप से घायल है। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार हेतु निजी वाहन की सहायता से बाजपुर अस्पताल भिजवा दिया गया था तथा मौक पर 02 व्यक्ति की स्थिति अत्यन्त गम्भीर थी जिन्हे 108 एम्बुलेन्स की मदद के सीएचसी कालाढूंगी लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा दोनो व्यक्तियो को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे में मृतको की शिनाख्त प्रदीप यादव पुत्र राजेश यादव निवासी स्यानी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद उम्र-28 वर्ष व राहुल पुत्र गौरी शंकर यादव निवासी स्यानी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद उम्र-18 वर्ष के रूप में हुई। हादसे में घायलों में विवेक यादव पुत्र गौरीशंकर यादव निवासी स्यानी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद उम्र-23, दीपांशु पुत्र रामविलास निवासी ग्राम नगला सुदमा थाना बेवर जिला मैनपुरी, ज्योति पत्नी प्रदीप यादव निवासी स्यानी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद उम्र-27 वर्ष व अन्नईया उर्फ परी पुत्र प्रदीप यादन उम्र-3 वर्ष 6 माह व किट्टू पुत्री प्रदीप यादव उम्र- डेढ वर्ष आदि हैं। घटना की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इधर पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में कार के तेज गति में होने और मोड़ पर नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


