Uttarakhand: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत

ट्रक ने रॉन्ग साइड में आकर सामने से आ रही बाइक को मारी टक्कर
हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत
Tehri Garhwal News- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां ऋषिकेश -बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के कोतवाली कीर्ति नगर अंतर्गत ऋषिकेश से श्रीनगर मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टाटा 407 ट्रक (वाहन संख्या UK14CA-0219) ने रॉन्ग साइड से आते हुए विपरीत दिशा से आ रही स्पलेंडर बाइक (वाहन संख्या PB23AA-9869) को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। ट्रक रामकिशोर पुत्र नंदकिशोर (निवासी ग्राम बिद्याणी, पोस्ट चाई दमराडा, थाना यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल) चला रहा था।
जानकारी के अनुसार, मनप्रीत सिंह (28) पुत्र लखवीर सिंह निवासी ग्राम चरवकला, थाना राजपुरा, जिला पटियाला और गुरदीप सिंह (22) पुत्र विंदर सिंह निवासी ग्राम पोला, थाना व जिला पटियाला हेमकुंड साहिब से ऋषिकेश लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को एंबुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर के शवदाह केंद्र भिजवाया। मृतकों के परिचित घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना हाजा में सुरक्षित रखा है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें