उत्तराखंड (दुखद ): यहां पेट्रोलिंग के दौरान हादसा , भूस्खलन की चपेट में आकर जवान शहीद
निलांग घाटी में भूस्खलन की चपेट में आने से हुआ हादसा
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है यहां जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर अपनी ड्यूटी के दौरान पेट्रोलिंग करते हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मिली जानकारी के अनुसार आर्मी हर्षिल से प्राप्त सूचना के अनुसार पेट्रोलिंग करते समय निलांग घाटी में अचानक भूस्खलन की चपेट में आने के कारण एक जवान की मृत्यु हुई है जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि एक अधिकारी के घायल होने का भी समाचार है घटना की सूचना के बाद सेना के आला अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए हैं तथा शव को जिला मुख्यालय लाने की तैयारी की जा रही है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है ।
उक्त जवान जम्मू कश्मीर का है। इस घटना में एक सैन्य अधिकारी को भी चोट लगी होना बताया गया है।
Bro द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान बन्दरकोट के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है जिस हेतु रात्री के लिए आवागमन रोक दिया गया है। सभी वाहन देविधार से होते हुए उत्तरकाशी आएंगे।
उधर जनपद में मौसम कयामत ढाये हुए हैं बंद पड़े पैदल मार्ग यमुनोत्री को अब यात्रियों के सुचारू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त घोडा/खच्चर अगले 3 दिन तक उक्त मार्ग पर नही जा सकते है। जबकि बड़कोट मार्ग भी अब यातायात हेतु प्रारंभ कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें