Uttarakhand: दुखद हादसा , स्कूल बस से गिरी बच्ची , टायर के नीचे आने से मौत

पुलिस ने बस चालक और हेल्पर को लिया हिरासत में
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दुखद हादसे की खबर है , यहां गदरपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया नंबर एक गांव में एक हृदय विदारक घटना हो गई। आनंद पब्लिक स्कूल, पिपलिया नंबर दो में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली चार वर्षीय बच्ची की स्कूल बस से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बस चालक और हेल्पर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि बच्ची पूरी तरह से उतर नहीं पाई थी और ड्राइवर ने बस स्टार्ट कर दी। इससे बच्ची पिछले टायर के नीचे आ गई और उसका सिर कुचला गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम बच्ची का तीन दिन पहले ही नर्सरी में प्रवेश कराया गया था।
जानकारी के मुताबिक, पिपलिया नंबर एक निवासी तापस मंडल सिडकुल की एक कंपनी में पेंटर हैं। उन्होंने अपनी चार वर्षीय बेटी तृषा मंडल का तीन दिन पहले ही आनंद पब्लिक स्कूल पिपलिया नंबर दो में दाखिला कराया था। दोपहर करीब 2 बजे स्कूल से छुट्टी के बाद तृषा अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस से घर लौट रही थी। बस आकर गांव के पास रुकी। पिता तापस मंडल ने बताया कि तृषा को लेने के लिए उसकी दादी बस के पास गई थीं। जब बस पिपलिया नंबर एक में रुकी तो बच्चे बस से उतरने लगे। आरोप है कि इस बीच जब तृषा बस से उतरने लगी तो बस चलने लगी, जिससे संतुलन बिगड़ने के कारण वह बस से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि बस चालक ने बच्ची को गिरते हुए नहीं देखा और बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे बच्ची टायर के नीचे आ गई। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी ने बताया कि बस चालक और हेल्पर को हिरासत में लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें