उत्तराखंड दुखद: यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार , एक की मौत- दो गंभीर घायल
- पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
Almora News: उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है
यहां शादी समारोह में शामिल होने आ रहे परिवार की कार गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि 10 साल के बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक महिला को हल्की चोट आई है। वाहन में चार लोग सवार थे।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार की शाम तहसील द्वाराहाट के जालली में चनोली- बहल के पास कार संख्या डीएल 3 सीसीयू – 6645 जो दिल्ली से डहल (जलाली) आ रही थी। डहल के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। वाहन में चार लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में घायल देवेंद्र सिंह बोहरा पुत्र बचे सिंह बोहरा, उम्र 40 वर्ष ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे दम तोड़ दिया। जबकि भूपेंद्र सिंह बोहरा पुत्र बचे सिंह बोहरा, उम्र 31 वर्ष, पारस पुत्र देवेंद्र सिंह बोहरा, उम्र 10 वर्ष को उपचार के लिए रानीखेत चिकित्सालय भेज दिया गया है। दोनो की हालत गंभीर है। जबकि कविता बोरा पत्नी देवेंद्र सिंह को हल्की चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें