उत्तराखंड – आज का मौसम (Weather), इन जिलों में मूसलाधार बरसात की येलो चेतावनी , रखें सावधानी

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई हिस्सों में सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक विशेषकर 21 और 22 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जिसको लेकर इन दो दिन ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। विज्ञान केंद्र के मुताबिक 25 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज सोमवार 21 अगस्त को पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं राज्य के पांच जनपदों देहरादून ,नैनीताल ,टिहरी ,पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना है। इन पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के शेष अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Weather Update
25 अगस्त तक रहेगा भारी बारिश का दौर
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में 21 और 22 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 21 और 22 अगस्त को राज्य के 5 जिलों देहरादून ,पौड़ी गढ़वाल,नैनीताल ,बागेश्वर और चंपावत जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वही शेष जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक के मुताबिक राज्य में
25 अगस्त मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश वहीं कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान गरज चमक के साथ तेज बारिश बिजली गिरने भूस्खलन और जल भराव की घटनाओं के दृष्टिगत विशेष ऐतिहात बरतने की सलाह दी है। Uttarakhand Weather Update









सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें