उत्तराखंड: राज्य में यहां होगी बारिश और वहां खिलेगी धूप ,जानिए अगले तीन दिन मौसम पूर्वानुमान

देहरादून(weather alert): उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश का दौर जारी है। राहत की बात ये है कि बुधवार को पहाड़ों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग गुरुवार को बारिश की एक्टिविटी कम होने का अनुमान जताया है। पहाड़ों में जहां हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है वहीं मैदानी इलाकों में तेज धूप के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जुलाई (गुरुवार) को पहाड़ों मे बारिश की रफ्तार कम रहेगी। लेकिन प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावनाएं बनी हुई है। वहीं, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के एक दो हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी है।
इसके अलावा 15 और 16 जुलाई को बारिश की एक्टिविटी कम रहेगी। राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश की संभावना है जबकि अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं, 17 जुलाई को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 18 से 22 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही एक्टिव मॉनसून कंडीशन देखने को मिल सकता है।
बारिश से जलभराव समस्याः बुधवार को देहरादून में मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। बारिश के कारण लैंसडाउन चौक, सेंट थॉमस स्कूल के निकट बुद्धा चौक में जलभराव की स्थिति रही। इस कारण स्कूली छात्र छात्राओं और लोगों को भारी परेशानियां हुई। सेंट थॉमस स्कूल के सामने की सड़क पर जलभराव होने के साथ ही आवाजाही प्रभावित रही। देहरादून में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें