उत्तराखंड – दोस्तों के साथ घूमने आया युवक नदी में डूबा ,SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन video

नहाते के दौरान हुआ हादसा – दोस्तों के साथ हरियाणा से यहां ऋषिकेश घूमने आया था युवक
Dehradun News: उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं , पुलिस प्रशासन द्वारा लाख समझाने के बाद भी लोग नदियों में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके चलते आए दिन हादसे सामने आ रहे हैं। से ही एक और घटना ऋषिकेश से सामने आई है यहां हरियाणा से घूमने आए दोस्तों की टीम ऋषिकेश के राम झूला के पास नहा रही थी कि अचानक एक युवक गंगा की लहरों में ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक आज शनिवार को थाना लक्ष्मण झूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति रामझूला पुल के पास गंगा नदी में बह गया है, जिसमे सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति के साथियो द्वारा पता चला की वह सब हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आये थे व तभी उक्त व्यक्ति गंगा नदी में नहाते समय अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। लापता युवक की पहचान अरविंद शर्मा उम्र – 32 पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी ग्राम – रोलिया वास, जिला रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें