उत्तराखंड- आकाशीय बिजली का कहर , युवक की मौत तीन गंभीर ,400 बकरियों ने भी तोड़ा दम
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया है और हादसों की खबर सामने आने लगी है।
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देते ही हादसों की खबरे भी सामने आने लगी हैं। बिगड़े हुए मौसम का प्रकोप उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में देखने को मिला उत्तरकाशी जिले में जहां बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए इधर बागेश्वर जिले में वज्रपात की चपेट में आकर 400 बकरियों की मौत हो गई।
उत्तरकाशी पुरोला में अकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। यहां चार आदमियों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कंडियाल गांव के मदनी तोक में खेतों में काम कर रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। ग्रामीणों ने चारों लोगों को सीएचसी पुरोला पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे में चंद्र सिंह ज्याड़ा (55) पुत्र अजयपाल, निखिल (24) पुत्र खुशपाल व अशोक (18) पुत्र खुशपाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि अभिषेक (26) पुत्र धृपाल ज्याड़ा की उपचार के दौरान मौत हो गई।
एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने जानकारी देते बताया कि विकासखंड के कंडियाल गांव में अपने खेतों में धान की रोपाई कर रहे लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके जद में आने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाए। जहां उपचार के दौरान अभिषेक (24) पुत्र घृपाल ज्याडा की मौत हो गई। दो घायलों चंद्र ज्याडा (55) पुत्र अजय पाल और अशोक 18 पुत्र खुशपाल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया। निखिल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया है और घायलों को हर सम्भव उचित उपचार का भरोसा दिया है।
बागेश्वर के कपकोट में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 400 बकरियों की मौत
बागेश्वर। मानसून की आवक के साथ ही आपदा का दौर भी शुरू हो गया है। जिले में देर शाम गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया है कि कपकोट तहसील क्षेत्र के झुनी पांखुटॉप में चरवाहों की बकरियों पर ब्रजपात हुआ है।
सूचना पाकर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी के लिए रवाना हुई मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया। मुआयने के दौरान घटनास्थल पर बज्रपात से 400 बकरियों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जिससे चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है। विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने दूरभाष के माध्यम से राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर शीघ्र मुआवजे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें