Uttarakhand : नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या
दो बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है यहां नानककमत्ता साहिब गुरुद्वारे में प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है, यहां नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह बाइक से दो बदमाश डेरे में पहुंचे। फिर उन पर गोलियां बरसा दीं। गोली लगने से ही वह जमीन पर गिर गए। फिर बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। डेरे के लोग घायल तरसेम सिंह को अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह डेरा समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के विरोध में बाजार व स्कूल बंद हैं।
घात लगाए दो बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
गुरुवार सुबह 6:15 बजे करीब सरदार तरसेम सिंह डेरे से बाहर बैठे हुए थे। जहां पहले से घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मृत्यु हो गई है। इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पूरे प्रदेश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट
नानकमत्ता गुरुदारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की पहचान पूरे राज्य में थी। वह सत्ता और विपक्ष में भी पहचाने जाते थे। सनसनीखेज वारदात से आसपास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। यह क्षेत्र यूपी के पीलीभीत जिले से नजदीक है। यहां उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी और दूसरे स्थानों के लोग भी आते हैं।
सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
जांच में जुटे पुलिस प्रशासन के अधिकारी
पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है। जिस बाइक से पहुंचे थे, उस पर पीछे एक बैग बंधा था। बदमाशों को पता था कि बाबा तरसेम सिंह सुबह के समय वहीं पर दिखते हैं, इसलिए सुबह का वक्त चुना गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच के साथ हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए आठ टीमों का गठन
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं उनका कहना है की हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये आठ टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें