उत्तराखंड – युवक की हत्या कर फ्लाईओवर से फेंका शव , इलाके में सनसनी

घटना की जांच में जुटी पुलिस , मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है हत्यारों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी और युवक के शव को पुलभट्टा थाना अंतर्गत फ्लाईओवर पर हाईवे किनारे फेंककर फरार हो गए। युवक का शव फ्लाईओवर पर अर्धनग्न अवस्था में मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार मध्यरात्रि थाना पुलभट्टा पुलिस को फ्लाईओवर पर शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । युवक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर ही था। उसका गला रेत कर हत्या की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि शव चलते हुए वाहन से फैंका गया। शव पर घसीटे जाने के भी निशान है। जिससे उसके शरीर पर घसीटे जाने के निशान है।
पुलिस के मुताबिक शव के आस-पास का क्षेत्र पुलिस ने खंगाल लिया । परंतु ऐसा कुछ पुलिस को नही मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस ने आस पास के क्षेत्र में भी संपर्क कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाल संदिग्ध वाहनों की तलाश कर रही है। पुलिस पुलभट्टा के साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र में भी मृतक की फ़ोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें