उत्तराखंड – (भीषण हादसा ) 33 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , Video
SDRF टीम मौके पर मौजूद है व राहत एवं बचाव कार्य लगातार गतिमान है।
Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस हादसा हुआ है । एसडीआरएफ राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। बस में 33 यात्री और बस स्टाफ समेत कुल 35 सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से 27 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक छह से सात लोगों की मौत की खबर है।
घटनाक्रम के मुताबिक आज दिनाँक 20 अगस्त को SDRF को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक बस (UK 07 PA 8585) जिसमें गुजरात के यात्री सवार थे, के लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद के नेतृत्व SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बस में सवार कुल 35 लोगों में से 27 लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।
SDRF टीम मौके पर मौजूद है व राहत एवं बचाव कार्य लगातार गतिमान है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें