उत्तराखंड- अचानक बदला मौसम ,बिजली गिरने से दो की मौत ,5 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट
Uttarakhand Weather Alert, Dehradun News: उत्तराखंड में मानसून विदाई की ओर है वहीं मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के 5 जिलों में अगले 48 घंटे गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को यानी अगले 48 घंटे के लिए रुद्रप्रयाग , उत्तरकाशी , चमोली , बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश की यलो चेतावनी जारी की है। Uttarakhand Weather Update
आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
चमोली जिले के नंदानगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां सरपानी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बिजली गिरने से देवर भाभी की मौत हो गई। दोनों घर में अलग-अलग कमरे में थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। दोनों देवर और भाभी थे। गांव के तालुरी तोक में अनुसूचित जाति की बस्ती में देवर भाभी अलग-अलग कमर में थे।
हेमा देवी (33) और जयप्रकाश (29) आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची है। Uttarakhand Weather Update , Uttarakhand Weather Alert , Chamoli News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें