उत्तराखंड- सड़क हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत ,स्वजनों में कोहराम
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है
यहां सड़क हादसे में 19 वर्षीय बाइक सवार पॉलिटेक्निक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार रुड़की के खंजरपुर गांव में घरेलू गैस सिलेंडर लेकर आ रहे बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। हादसे के दौरान 19 वर्षीय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अरुण काशीपुर में पॉलिटेक्निक का छात्र है। हाल ही में छुट्टी पर घर आया था, जहां हादसे में उसकी मौत हो गई। अरुण की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ । जबकि दूसरे युवक को हल्की चोटें आई हैं। युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें