Uttarakhand: संघर्षशील युवा अतुल का IIT मद्रास में चयन , सीएम धामी ने दूरभाष पर बात कर दी शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले के आई आई टी मद्रास में चयनित युवा अतुल से दूरभाष पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतुल ने अपनी मेहनत से अन्य लोगों को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा सामान्य परिस्थितियों में भी यदि व्यक्ति संकल्प लेकर काम करता है तो उसके सपने जरूर पूरे होते हैं। जीवन में कोई चीज असंभव नहीं है। उन्होंने कहा अतुल ने प्रत्येक उत्तराखंडी को गौरवान्वित और प्रेरित किया है। मुख्यमंत्री ने अतुल को भी हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग जिले के अतुल ने केदारनाथ में घोड़े खच्चर चलाकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकाला. इसके साथ ही अपनी मेहनत और संघर्ष की बदौलत उनका आई आई टी मद्रास में चयन हुआ है।
रुद्रप्रयाग जिले के बीरों-देवल गांव निवासी अतुल कुमार का एमएससी गणित में आईआईटी चेन्नई के लिए चयन हुआ है। ओम प्रकाश लाल और संगीता देवी की चार संतानों में दूसरे नंबर के अतुल कुमार अक्सर छुट्टियों में केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर का संचालन करता है।
अतुल ने जीआईसी बसुकेदार से 6 से 12वीं तक सभी कक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हैं। एचएनबी केंद्रीय विवि से बीएससी में अभी तक पांचों सेमेस्टर में अतुल ने 80 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं। अब अंतिम सेमेस्टर के परीक्षाफल का इंतजार है। छात्र ने स्वयं के संसाधनों से पढ़ाई करते हुए इस वर्ष फरवरी में आईआईटी जैम की परीक्षा दी थी जिसमें उसने ऑल इंडिया 649वीं रैंक हासिल की। छात्र का चयन एमएससी गणित के लिए आईआईटी मद्रास के लिए हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें