उत्तराखंड- एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय ड्रग्स डीलर को दबोचा ,लाखों की स्मैक बरामद
Dehradun News: उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय ड्रग्स डीलर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नशे के सौदागर के पास 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी कीमत ,7 लाख रूपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यूपी के बरेली और रामपुर से स्मैक लाकर उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पिछले लंबे समय से सप्लाई करता था। अब तक वह 20 बार उत्तराखंड में इसमें की तस्करी कर चुका है।
गुरुवार को एसटीएफ और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर यूपी और उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर स्मैक की सप्लाई करता था।
गुरुवार को खुलासा करते हुए एसटीएफ सीओ सुमित पांडे ने बताया कि बुधवार की देर शाम खबर मिली कि एक युवक बड़े पैमाने पर स्मैक की खेप लाने का प्रयास कर रहा है।
सूचना मिलते ही एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सीमावर्ती रामपुर बॉर्डर के समीप स्थित एक इंटर कॉलेज के सामने चेकिंग अभियान शुरू किया। कर दिया। टीम को देखकर युवक बाइक से भागने की कोशिश करने लगा तो टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जीशान अहमद निवासी ग्राम निवासी जूठीया थाना शहजादनगर रामपुर यूपी बताया। टीम ने आरोपी के कब्जे से 70 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत सात लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रामपुर और बरेली से स्मैक की खेप उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें