Uttarakhand: STF ने पिथौरागढ़ से फरार दो ठग भाई को दिल्ली में किया गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 30 करोड़ रुपये ठगी के मामले में काफी समय से फरार मास्टरमाइंड दो सगे भाइयों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर क्रमश: 25 हजार व 10 हजार रुपये इनाम घोषित था। इनकी गिरफ्तारी के लिए सीबीसीआईडी टीम लगातार तलाश में जुटी हुई थी। ये दोनों पिछले तीन वर्ष से फरार थे और विभिन्न राज्यों में पहचान छिपाकर रहते थे।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार 25 हजार इनामी जगदीश बोरा व 10 हजार इनामी कमलेश बोरा वर्ष 2019 से शेयर मार्केट में अलग-अलग स्कीमों में पैसा इंवेस्ट कर अत्यधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों ने ठगने के मामले में आरोपित हैं। इन दोनों ने पिथौरागढ़ क्षेत्र के 40-50 व्यक्तियों से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर ठगी कर लगभग 25-30 करोड़ रुपये हड़प लिये। इन पर हल्द्वानी जनपद नैनीताल में सस्ते दाम में जमीन दिलाने के नाम पर कई व्यक्तियों से ठगी के आरोप हैं। दोनों भाइयों के साथ 17 व्यक्तियों का गैंग काम कर रहा था। इस गैंग के विरुद्ध जनपद पिथौरागढ़ में अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम गत दो वर्ष से इनको पकड़ने के लिए लगातार कार्य कर रही थी। कई राज्यों में दबिश दी गई।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आखिरकार एसटीएफ ने दोनों आरोपितों को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसटीएफ ने दिल्ली के पटेल नगर थाना क्षेत्र से जगदीश सिंह बोरा और कमलेश सिंह बोरा निवासी ग्राम व पोस्ट गराली थाना जौलजीवी जिला पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें