Uttarakhand: SSP के अपराध मुक्त जिला बनाने के स्पष्ट निर्देशों का दिखने लगा बड़ा असर
Encounter between police and chain snatchers ,Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसएसपपी मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों का बड़ा असर दिखने लगा है। रोजाना एक के बाद एक हिस्ट्रीशीटर कुख्यात अपराधी एनकाउंटर के बाद सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं वहीं अपराध मुक्त उधम सिंह नगर जिला बनाने की इस मुहिम की स्थानीय जनता में तहे दिल से प्रशंसा हो रही है।
इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज सुबह पुलिस और चेन स्नेचरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायल बदमाशों का हाल जानने के साथ ही विस्तृत जानकारी ली। बताया जा रहा है उक्त बदमाश पूर्व में भी सितारगंज, रुद्रपुर और ट्रांसिट कैंप में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह रुद्रपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूटने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को रुद्रपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है ,दोनों बदमाश घायल हुए हैं। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पाकर एसएसपी सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।
उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के ब्लॉक रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस दौरान गोली लगने से बाइक सवार दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह किच्छा रोड खेड़ा में एक व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था, इसी बीच बाइक सवार दो युवकों ने उससे सोने की चेन लूटने का प्रयास किया। उक्त व्यक्ति ने बदमाशों का विरोध करने के साथ ही शोर मचा दिया जिससे राहगीर मौके पर एकत्र होने से
बाइक सवार बदमाश रुद्रपुर की ओर भाग निकले। आनन फानन में पीड़ित द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई, सूचना के आधार पर रुद्रपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर दी। जगह जगह पुलिस को देख बाइक सवार बदमाश ब्लॉक रोड की ओर भाग निकले।
पुलिस ने काफी देर तक दोनों बदमाशों का पीछा किया, पुलिस जब उनके नजदीक पहुंची तो खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कारवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दोनों चेन लुटेरों को गोली लग गई , घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर की सूचना पाकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों की पहचान आकाश पुत्र विशंभर दयाल और नासिर पुत्र बूंदन शाह निवासी सीबी गंज बरेली के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों पर राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें