उत्तराखंड- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला व नगर इकाइयों का होगा पुनर्गठन , दो कोर कमेटी गठित

हल्द्वानी। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने नैनीताल एवं कुमाऊं भर में जिला और नगर इकाइयों के पुर्नगठन के लिए दो कोर कमेटी गठित कर दी हैं। कमेटी को यूनियन के साथ पत्रकारों को जोड़ने और इकाइयों के गठन के लिए काम करने को कहा गया है। इसके लिए पखवाड़े भर का समय दिया गया है।
यह जानकारी राष्ट्रीय पार्षद बीसी भट्ट ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अनुशासन समिति अध्यक्ष गणेश पाठक ने की। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए गहन मंथन किया गया। उन्होंने बताया कि आम राय से वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पाठक की अध्यक्षता में कोर एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार जहांगीर राजू, अनुज सक्सेना, गणेश जोशी, नाजिम मिकरानी, मोहन भट्ट, अंकुर शर्मा को शामिल किया गया। यह कमेटी पखवाड़े भर में हल्द्वानी शहर इकाई के गठन का काम करने के साथ ही व्यापक स्तर पर संगठन के साथ पत्रकारों को जोड़ेगी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से कुमाऊं के अन्य जिलों एवं नगर इकाइयों के गठन के लिए एक संयोजक मंडल का गठन किया गया है। इसमें उनके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक, ओपी पांडेय, डा. विपिन चंद्रा को शामिल किया गया है। यह संयोजक मंडल चम्पावत, यूएस नगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर का दौरा करेगा और संगठन का विस्तार करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष अविक्षित रमन से व्यापक स्तर पर मंत्रणा हुई और जल्दी ही संयोजक मंडल गढ़वाल का दौरा करेगा। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं के मसले पर सीएम से वार्ता करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर तमाम पत्रकार मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें