उत्तराखंड – (दुखद) स्कूल बस की चपेट में आकर सात वर्षीय बालिका की मौत

घटना से परिजनों में मचा कोहराम

Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां सात वर्षीय बालिका की स्कूल बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वही, गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और बस चालक को हिरासत में लिया।
घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र की है। प्रीतबिहार की रहने वाली 7 वर्षीय नेहा शर्मा अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्कूल गई हुई थी। इस दौरान उसकी मां स्कूल छोड़कर वापस आई तो नेहा भी अपनी मां के साथ वापस दौड़कर पीछे आने लगी। इस बीच एक निजी स्कूल की बस बैक हो रही थी, अचानक मासूम बस के पिछले हिस्से की चपेट में आ गई और बस ने मासूम को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह परिजनों व लोगों को शांत कराया। जिसके बाद बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के साथ ही ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि घटना में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज करने कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर घटना से बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें