Uttarakhand: यहां झाड़ियों में युवक की लाश मिलने से सनसनी

शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है पुलिस

Champawat News- उत्तराखंड के चंपावत जिले से सनसनीखेज खबर है यहां खेतीखान क्षेत्र के ग्राम जनकांडे से लापता युवक की पोखरी क्षेत्र में लाश मिली है। वह तीन दिन पहले घर से लापता हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनकांडे गांव का युवक सचिन मेहरा (25) पुत्र प्रेम सिंह 27 मार्च की रात अचानक घर से लापता हो गया था। ग्रामीणों व परिजनों द्वारा सचिन की लगातार खोज की जा रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से युवक को तलाशने में सहयोग मांगा जा रहा था। परिजनों ने पाटी थाने में युवक की गुमशुदगी भी दर्ज कराई। तलाश के दौरान शनिवार को ग्रामीणों को पोखरी (धूनाघाट) के पास सड़क के नीचे जंगल में सचिन का शव मिला है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पाटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं युवक का शव मिलने से परिजनों व गांव में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मौत कैसे हुई इसका पता पुलिस जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें