Uttarakhand: यहां जलती कार में महिला की लाश मिलने से सनसनी

घटना की जांच में जुटी है पुलिस
Chamoli News – उत्तराखंड के चमोली जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है , जिले के ज्योतिर्मठ सुभाई मार्ग पर एक कार में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जली हुई कार के अंदर एक शव बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार, शव एक महिला का है, जो बुरी तरह से झुलस चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। कार की जांच की गई, जिसमें एक महिला का शव मिला। शव इतना जला हुआ था कि तुरंत पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कार में आग कैसे लगी और क्या यह कोई दुर्घटना थी या फिर कोई साजिश। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन और मालिकाना हक के बारे में भी पता लगा रही है।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला की शिनाख्त कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें