उत्तराखंड मौसम: 48 घंटे इन जनपदों में घना कोहरा और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट , एडवाइजरी जारी

देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बना हुआ है , राज्य के उच्च हिमालई क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश भर में इस सीजन बारिश बर्फबारी नहीं हुई है। पहाड़ों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटे घना कोहरा और शीतलहर की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों के कुछ जनपदों में कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहेगी।
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कोहरे के दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतने तथा बुजुर्ग बीमार और बच्चों को शीतलहर में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सात जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। इस बीच हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में चार और पांच जनवरी को भी कोहरा छाया रहेगा। बाकी स्थानों पर मौसम साफ होने के कारण दिन के समय धूप का आनंद लिया जा सकता है। हालांकि कभी कभार कुछ जिलों में बादल जरूर छाए रह सकते हैं। यदि हम देहरादून की ही बात करें तो छह जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक देहरादून के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।

तापमान
मंगलवार तीन जनवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे देहरादून का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 16 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री रहने की संभावना है। ऐसे में आज का दिन भी कुछ ज्यादा सर्द है। चार जनवरी को तापमान में उछाल आएगा और पांच जनवरी तक अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने की संभावना है। छह जनवरी से लेकर दस जनवरी तक अधिकतम तापमान 19 डिग्री से लेकर 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री से लेकर 12 डिग्री तक रहने की संभावना है। ऐसे में धीरे धीरे सर्दी का अहसास कुछ कम होता जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें