उत्तराखंड मौसम – अब कड़ाके की सर्दी के लिए रहें तैयार , बारिश संग बर्फबारी से अब ऐसे बढ़ेगी ठंड
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पहाड़ों में बूंदाबांदी और ऊंची चोटियों में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 10 दिसंबर के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट आने की संभावना है जिसके चलते प्रदेश भर में कंपकंपाने वाली ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार भी प्रदेश में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में सुबह उथले कोहरे के बाद धूप खिलेगी जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है।
बारिश और बर्फबारी के हैं आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ हल्की वर्षा व बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। वही उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में सुबह के समय उथला कोहरा छाए रहने की संभावना है।
10 दिसंबर के बाद और बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में कोई खास परिवर्तन के आसार नहीं है जबकि 10 दिसंबर के बाद एक बार फिर हल्का पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है इसके बाद बरसात और हिमपात के साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने से ठंड में और इजाफा होने के आसार हैं। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें