उत्तराखंड मौसम: पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान जारी ,इन जिलों में भारी बरसात की चेतावनी

हरादून। उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज शाम 4:30 बजे पूर्वानुमान जारी कर राज्य में 11 सितंबर तक भारी बारिश का यल़ो अलर्ट किया है।
मौसम विभाग ने आज नैनीताल ,उधम सिंह नगर समेत राज्य के कुमाऊं मंडल पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है
इसके अलावा अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं 09 सितंबर को नैनीताल ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रो में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ तेज बरसात होने की भी चेतावनी जारी की है ।
वहीं 10 सितंबर को राज्य के नैनीताल ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है
वही 11 सितंबर को देहरादून ,नैनीताल ,बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछार और पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
वही 12 सितंबर को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

बारिश के दौरान बरतें ये सावधानियां-
मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें।
बरसात में नदी-नालों से दूर रहें।
नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें।
बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें।
तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें।
संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें।
जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें।
मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें।
बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें।
नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें।
आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें।
अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें।
किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें