उत्तराखंड मौसम: राज्य के इन जनपदों में भारी बारिश – ओलावृष्टि का तत्कालिक पूर्वानुमान जारी

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान में उत्तराखंड राज्य के लिए तीन घंटे का तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। आज रात 9:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के देहरादून और टिहरी जनपदों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ झोंकेदार हवाएं , तीव्र बौछार और भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा उत्तरकाशी , चमोली ,पौड़ी , नैनीताल , बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना।
तथा साथ ही राज्य के सभी जनपदों में कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

पिछले 3 घंटे के भीतर बनबसा में 50mm , सहस्त्रधारा में 42.5 , जागेश्वर में 37mm , टनकपुर में 35 लोहाघाट में 31 एमएम , गोचर में तीन और कौसानी में 25 एमएम वर्षा दर्ज की गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें