उत्तराखंड मौसम: पहाड़ से मैदान तक बदलेगा मौसम का मिजाज , यहां होगी झमाझम बरसात

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 29 अप्रैल के लिए मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम करवट ले सकता है
राज्य के उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, चमोली ,बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं अपरान्ह और शाम के समय गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है साथ ही झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना मौसम विभाग में व्यक्त की है। uttarakhand weather update
30 अप्रैल और 1 मई को ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 30 अप्रैल और 1 मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि होने तथा तेज बौछार के साथ झक्कड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का कहना है कि 30 और 1 मई को ओलावृष्टि से वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है उन्होंने आम लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से एतिहाद बरतने की भी अपील की है इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में 3500 मीटर या इससे अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना भी जताई गई है। uttarakhand weather update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें