उत्तराखंड मौसम- भारी बरसात के बीच मौसम विभाग की आई नई अपडेट , जानिए कब तक मिलेगी राहत

Dehradun Uttrakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है राज्य के पर्वतीय जनपदों में जहां रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है वहीं मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में आगामी 2 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा जिसको लेकर सभी 13 जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 30 जुलाई रविवार को राज्य के अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बरसात के तीव्र से अति तीव्र दौर की भी संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में 2 अगस्त तक मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है। अगले तीन- चार दिन में पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। वही कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की भी संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 अगस्त के बाद मानसून की एक्टिविटी कुछ धीमी होने की संभावना है जिसके चलते भारी बारिश से राहत की संभावना है। हालांकि हल्की से मध्यम बारिश का दौर अगस्त के महीने भर बने रहेगा।
uttarakhand weather update

आपकों बता दें कि उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला जारी है जिससे पिछले 24 घंटे में 16.8 मिमी बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 30 और 31 जुलाई और 1 व 2 अगस्त को भी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने पूरे प्रदेश में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हो रही रुक-रुककर बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पिछले 24 घंटे में 16.8 मिमी बारिश हुई, जिसमें हल्द्वानी में 38 मिमी, कालाढूंगी में 2 मिमी, रामनगर में 2.4 मिमी, नैनीताल में 11 मिमी, बेतालघाट में 2 मिमी, मुक्तेश्वर में 0.3 मिमी, और धारी में 24 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही, मैदानी क्षेत्र में दिनभर उमस रही और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी की मात्रा 76 प्रतिशत रही। uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बीते सालों के मुकाबले इस साल जुलाई में कुछ जिलों में कम बारिश हुई है। हालांकि इतना अंतर अक्सर देखने को मिलता है, लेकिन अगस्त में अच्छी बारिश के आसार हैं। यमुनोत्री धाम सहित आसपास के इलाकों में रात से बारिश जारी है। ओजरी डाबरकोट, झर्झरगाड़ सहित कहीं जगहों पर मलबा-बोल्डर आने से आवाजाही बाधित हो गई है। कोटद्वार के कौड़िया वार्ड में पनियाली गदेरे ने तबाही मचाई है। यहां देर रात कई घरों में पानी भर गया। लोगों को जान बचाने के लिए अपने घर तक छोड़ने पड़े हैं। प्रदेश में कई नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं।
मौसम विभाग ने जनता को आगाह करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है, और लोग तैयार रहें। जनता से अनुरोध है कि वे सुरक्षित रहें और जल जमाव की स्थिति का ध्यान रखें। विभाग ने जलभराव, बाढ़, और भूस्खलन की संभावना के लिए भी चेतावनी जारी की है। लोगों से अनुरोध है कि वे अपने सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं और प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए निर्देशों का पालन करें। uttarakhand weather update



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें