उत्तराखंड- पुल टूटने से नदी में लापता युवक का शव SDRF ने किया बरामद , Video
घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूर बरामद हुआ शव
Phori Garhwal News: कोटद्वार शहर से सात किमी दूर मोटाढाक में मालन नदी पर बना डबल लेन मोटर पुल बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आने से गुरुवार को टूट गया था। इस दौरान नदी में बहे युवक निखिल
प्रसाद डबराल (32 ) पुत्र प्रकाश डबराल निवासी हल्दूखाता का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने पुल से 07 किलोमीटर दूर से बरामद किया।
घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार को कोतवाली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था कि कोटद्वार मोटाढांग का पुल टूटने से एक व्यक्ति बह गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया, परन्तु देर रात तक सर्चिंग के बाद भी लापता व्यक्ति का कोई पता नही लग पाया।
आज शुक्रवार प्रातः पुनः SDRF द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। सभी संभावित स्थानों पर सर्चिंग के दौरान लगभग 07 किलोमीटर चलकर नदी किनारे देखा गया कि उक्त व्यक्ति का शव नदी के बीच पत्थरो में फंसा हुआ है।
SDRF टीम द्वारा रोप व लाइफ जैकेट के माध्यम से शव तक पहुँच बनाकर शव को नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
स्थानीय लोगो द्वारा SDRF टीम को बताया गया कि उक्त व्यक्ति बाइक से पुल पार कर रहा था और अचानक नदी के तेज बहाव के कारण पिलर ढहने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया और वह व्यक्ति नदी में गिरकर बह गया। मृतक का विवरण निखिल प्रसाद डबराल उम्र – 32 वर्ष पुत्र प्रकाश डबराल, निवासी कोटद्वार है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें