उत्तराखंड- (दुखद): सर्पदंश से बालिका की मौत , स्वजनों में मचा कोहराम

- दुखद: सर्पदंश से बालिका की मौत ,स्वजनों में मचा कोहराम
रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर से दुखद खबर सामने आई है यहां रामनगर के विकासखण्ड के ग्राम गोरखपुर बेडाझाल में सोमवार प्रातः लगभग 6:00 बजे 12 वर्षीय खुशी पुत्री भुवन चंद्र निवासी गोरखपुर बेडाझाल को कोबरा सांप ने काट लिया।
जिसके उपरांत खुशी के परिजन खुशी को बाजपुर एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां 12 वर्षीय खुशी जिंदगी की जंग हार गई।
आपको बता दें कि यह घटना सुबह लगभग 6:00 बजे की है, जिस वक्त खुशी स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी कि अचानक घर के दरवाजे के पास बैठे कोबरा सांप ने खुशी को काट लिया, जिस कारण खुशी की मौत हो गई।
गौरतलब है कि खुशी के परिजनों द्वारा खुशी को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाने के उपरांत रामनगर सेफ दा स्नेक सोसाइटी से संपर्क किया जिसके उपरांत सेफ़ दा स्नेक सोसायटी द्वारा इस सर्पदंश की घटना को अंजाम देने वाले कोबरा सांप को सोसायटी द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है।खुशी की मृत्यु की खबर से स्वजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें