Uttarakhand: रुद्रपुर डबल मर्डर का खुलासा , पिता- पुत्र के छह हत्यारोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में पांच सगे भाई शामिल
Udham Singh Nagar News- रुद्रपुर गल्ला मंडी में दुकान के विवाद में ईश्वर कालोनी निवासी पिता पुत्र की गोली मार का हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले और हत्या के षड़यंत्र में शामिल पांच सगे भाई और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, लाठी डंडे और तलवार के साथ ही दुकान ध्वस्त करने के लिए लाई गई जेसीबी बरामद कर ली है।
बाद में पुलिस ने सभी आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही हत्या में प्रकाश में आए बिलासपुर के तीन अन्य लोगों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस टीम यूपी के साथ ही अन्य क्षेत्र में दबिश दे रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ईश्वर कालोनी निवासी गुरमेज सिंह ने पांच साल पहले माडल कालोनी निवासी अवधेश सलूजा से गल्ला मंडी में किराए में दुकान ली थी।
इस बीच किसी कारण से अवधेश ने दुकान लाखों रुपए में ग्रामीण बैंक में गिरवी रख दी थी, जिसे वह छुड़वा नहीं पाया। जिस पर ग्रामीण बैंक ने उसकी नीलामी की। जिसे गुरमेज सिंह ने 48 लाख में सितंबर, 2024 में नीलामी में खरीद ली थी। तब से अवधेश गुरमेज सिंह से रंजिश रखने लगा था। दुकान पर कब्जा करने के लिए अवधेश ने कोर्ट में केस भी किया था। जिसे कुछ दिन पहले वह हार गया था।
घटनाक्रम अनुसार रविवार रात गुरमेज सिंह दुकान बंद कर घर चले गए। रात दो बजकर 12 मिनट में उनके बड़े पुत्र सुरेंद्र सिंह के मोबाइल पर काल आई की उनके दुकान के बाहर कुछ संदिग्ध गतिविधि चल रही है। जब सुरेंद्र अपने पिता गुरमेज सिंह और भाई मनप्रीत सिंह के साथ दुकान में पहुंचे तो उन पर फायर कर दिया गया। गाली लगने से मनप्रीत सिंह और उसके पिता गुरमेज सिंह की मौत हो गई थी। जबकि सुरेंद्र सिंह बाल बाल बच गया था। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गए थे।
मामले में पुलिस ने अवधेश सलूजा और उसका भाई दिनेश सलूजा सहित 15 पर प्राथमिकी पंजीकृत कर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी और सीओ सिटी प्रशांत कुमार की अगुवाई में हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान हत्या में नामजद दिनेश सलूजा घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचा और पैर में गोली मारने की बात कही। जिसके बाद उसका निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।
दो अन्य की तलाश में पुलिस
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस ने दिनेश सलूजा को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया, इसके अलावा फरार चल रहे अवधेश सलूजा को किच्छा रोड स्थित करतारपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। जांच और पूछताछ के बाद पता चला कि हत्या में अवधेश और दिनेश के गल्ला मंडी निवासी भाई हेमंत सलूजा और हरीश सलूजा तथा माडल कालोनी निवासी भाई चरनजीत सलूजा के साथ ही बिलासपुर रामपुर और हाल एलाइंस कालोनी निवासी विशाल आनंद पुत्र आनंद कुमार भी शामिल है। जिस पर पुलिस ने चारों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और तलवार, लाठी डंडे तथा जेसीबी बरामद की गई। पूछताछ में उन्होंने हत्या के षड़यंत्र में बिलासपुर निवासी हरदीप और उसके दो अन्य साथियों के भी शामिल होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें