उत्तराखंड- बदला मौसम , झमाझम बरसात के साथ गिरे ओले , देखें 02 जून तक मौसम का बड़ा अलर्ट

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है , देहरादून- मसूरी समेत पहाड़ी क्षेत्रों में जहां झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई वहीं करनपुर ,विकासनगर ,आशारोड़ी और पौड़ी सहित गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में आगामी दो जून तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि और तेज झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर 2 जून तक मौसम का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather update
गढ़वाल में ऑरेंज और कुमाऊं में येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 30 मई से 2 जून तक गढ़वाल मंडल के जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जबकि कुमाऊं मंडल के जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है वहीं कुछ स्थानों में बिजली भी गिर सकती है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अंदेशा है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी दी है । uttarakhand weather update
झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि
देहरादून समेत अन्य जगहों पर ओलावृष्टि हुई साथ ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. जिससे सड़कों पर पानी बहता मिला. बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं सोमेश्वर के मनसा घाटी के रौलकुड़ी आगर, बछुराड़ी, अझौड़ा, नाकोट समेत अन्य गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई जिससे फलों के साथ किसानों की टमाटर, मटर, आलू, गोभी आदि की फसल चौपट हो गई है इसके अलावा फलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मई महीने में भी लोगों को सर्दियों का एहसास हुआ। uttarakhand weather update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें