उत्तराखंड: राज्य में बदला मौसम का मिजाज , इन जनपदों में अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है , राज्य के कई जनपदों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा 19 और 20 जुलाई को भारी से बहुत भारी बरसात होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी बरसात होने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। जिसको लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार 19 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग ने 20 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 21 जुलाई को रुद्रप्रयाग,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
वहीं 22 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, ब चमोली जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार संवेदनशील इलाकों में मध्यम से बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं मार्ग होने की संभावना व्यक्त की गई की गई है जबकि कुछ स्थानों पर ना लो और नदियों का जल प्रभाव में अचानक तेजी से वृद्धि हो सकती है तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है मौसम विभाग ने इस दौरान सभी को सचेत रहने की जरूरत बताई।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें