उत्तराखंड: मौसम विभाग का रेड अलर्ट अब येलो अलर्ट में तब्दील , पढ़े ताजा मौसम अपडेट

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम विभाग द्वारा विगत दिनों जारी 16 और 17 सितंबर का भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट अब येलो अलर्ट में तब्दील हो गया है। रेड अलर्ट के हटने से फिलहाल इसे थोड़ा राहत भरी खबर माना जा सकता है लेकिन उत्तराखंड का मौसम कब बदल जाए इसे कोई नहीं जानता।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा आज दोपहर 1:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 16 सितंबर को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है वही देहरादून और टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वही 17 सितंबर को देहरादून टिहरी और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं मौसम विभाग द्वारा 16 और 17 सितंबर को संवेदनशील क्षेत्रों में हल्के से मध्यम भूस्खलन , कहीं-कहीं नदियों और नालों में जल वृद्धि और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें