उत्तराखंड- राजमाता सूरज कुंवर शाह पंचतत्व में विलीन , अंतिम संस्कार में शामिल हुए CM धामी
टिहरी गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पूर्व सांसद टिहरी गढ़वाल स्व. महाराजा मानवेंद्र शाह की पत्नी श्रीमती सूरज कुँवर शाह जी के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने मुनीकीरेती घाट, ऋषिकेश, टिहरी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने श्रीमती सूरज कुँवर शाह के अंतिम दर्शन कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत , कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद तीरथ सिंह रावत , पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , विधायक खजान दास सहित अन्य महानुभावों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि टिहरी गढ़वाल की राजमाता सूरज कुमार शाह (98 वर्ष ) ने बीते शनिवार को दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उनके पार्थिव शरीर को सोमवार को नरेंद्र नगर स्थित राजमहल में लाया गया। राजमहल में कुछ देर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें