उत्तराखंड- पुलिस ने किया पोस्टमार्टम हाउस में जुए के धंधे का पर्दाफाश ,तीन गिरफ्तार

ताश की गड्डी और 14710 रुपये की नगदी बरामद
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली ,रुद्रपुर में पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस में लंबे समय से चल रहे जुए के धंधे का भंडाफोड़ किया। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक सोमवार को रम्पुरा पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल राजेंद्र अधिकारी,अमित जोशी, महेंद्र कुमार आदि पुलिस कर्मी क्षेत्र में संदिग्धों और नशेडिय़ों की गिरफ्तारी को गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस को जुआरियों का जमघट लगने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख वहां पर भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घेराबंदी कर तीन जुआरी दबोच लिए।
कोतवाली एसएचओ विक्रम राठौर ने बताया कि खुले में जुआ खेलते हुए भूरे गुप्ता पुत्र हरिशंकर निवासी रंपुरा थाना रुद्रपुर, वाहिद पुत्र लतीफ निवासी पहाड़गंज और परवेज पुत्र नसीम खान निवासी भूत बंगला को एक ताश की गड्डी व कुल 14710 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें