उत्तराखंड- पुलिस ने पकड़ा 300 कनस्तर अवैध लीसे से लदा ट्रक , तस्कर गिरफ्तार
- पहाड़ से हल्द्वानी बेचने ले जा रहा अवैध लीसा ,सोमेश्वर पुलिस ने दबोचा
Almora News: पुलिस ने लीसा तस्करी का भंडाफोड़ कर ट्रक से 300 टिन लीसा बरामद किया। तथा मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार किया।
सोमेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से नौ लाख रुपये से अधिक का कुल 300 टिन लीसा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लीसे को वन विभाग को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है ये लीसा नेपालियों से खरीदकर लाया गया था।
विगत देर शाम बामनीगाड़ रोड में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को कैंटर संख्या यूके 04 सीबी 3846 आता दिखा तो उसे रोककर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहन में 300 टिन करीब लीसा बरामद हुआ। पुलिस ने लीसे की निकासी के कागज चालक से मांगें। ऐसे में चालक सकपका गया और कागज नहीं दिखा सका। सोमेश्वर पुलिस ने लीसा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम पूरन सिंह गजार निवासी कस्यालेख, थाना मुक्तेश्वर बताया। उसके खिलापफ अवैध तरीके से लीसे को ले जाने पर वन अधिनियमों की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने बताया कि चालक पूरन सिंह अवैध लीसे को बामनीगाड़ क्षेत्र से इकट्ठा करके अधिक पैसे कमाने के लालच से बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहा था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें