उत्तराखंड: मौसम का तत्कालिक अलर्ट जारी ,इन 5 जनपदों में 3 घंटे भारी बरसात की चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है , राज्य के कई जनपदों में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज दोपहर 1:00 बजे उत्तराखंड राज्य के के लिए 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के 5 जनपदों नैनीताल , अल्मोड़ा ,चंपावत ,उधम सिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल जनपदों में अगले 3 घंटेेे भारी बरसात की संंभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे से नैनीताल उधम सिंह नगर चंपावत समेत कुमाऊं और गढ़वाल आसपास के जनपदों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है मौसम विभाग द्वारा देहरादून ,बनबसा ,टनकपुर, हल्द्वानी ,चोरगलिया ,रुद्रपुर चल्थी ,पंतनगर ,गुलरभोज समेत तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें