Uttarakhand: PCS अधिकारियों के तबादले
देहरादून (बड़ी खबर)। उत्तराखंड शासन ने प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के अधिकारियों के स्थानांतरण और नई तैनाती के आदेश जारी किए।
शनिवार को कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कई अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से कार्यमुक्त कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। तबादले के तहत, अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त आबकारी, वीर सिंह बुदियाल को अपर सचिव समाज कल्याण विभाग, और मोहन सिंह बर्निया को अपर नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, हेमंत कुमार वर्मा को चंपावत के अपर जिलाधिकारी के पद से कार्यमुक्त कर हरिद्वार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के पद पर नियुक्त किया गया है। जयवर्द्धन शर्मा को हरिद्वार से चंपावत के अपर जिलाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। शासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने वर्तमान पद से तत्काल कार्यमुक्त होकर नई तैनाती वाले पद पर कार्यभार ग्रहण करें और इस संबंध में प्रमाण पत्र कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 को प्रेषित करें।
देखें सूची
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें